logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
जम्मू-कश्मीर

कश्मीर: SPO और पत्नी के बाद अब बेटी की भी मौत, 1 महीने में तीसरा आतंकी हमला

कश्मीर के पुलवामा में रविवार आतंकवादियों के हमले में मारे गए पुलिस के पूर्व SPO फयाज अहमद और उनकी पत्नी के बाद अब बेटी ने भी दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने पूर्व SPO के घर में घुसकर रविवार को हमला कर दिया था। हमले में SPO और उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो गई और अब बेटी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। आतंकवादियों ने रविवार देर रात 11 बजे इस हमले को अंजाम दिया था।

 

हमले के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां बेटी रफिया का इलाज चल रहा था। हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच पूर्व एसपीओ और उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ उमड़ गई। 

पिछले काफी समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसवालों को अपना निशाना बनाया हुआ है। 

इससे पहले बीते मंगलवार को भी एक अन्य पुलिस ऑफिसर परवेज अहमद डार को दो अज्ञात आतंकवादियों ने मार दिया था। परवेज अहमत श्रीनगर के नौगाम इलाके में नमाज पढ़ने जा रहे थे, जब उनपर आतंकियों ने हमला किया। बीते महीने भी जावेद अहमद नाम के एक अन्य पुलिस ऑफिसर को आतंकियों ने उनके घर के पास ही गोली मार दी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments