यूपी के शाहजहांपुर जिले के कटरा बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक ग्रामीणों से कहते दिख रहे है कि बेटे की कसम तुमने बीजेपी को वोट दिया था।
दरअसल बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने नगला इब्राहिम गांव में पौधरोपण समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान एक ग्रामीण ने विधायक से लाइट लगवाने की मांग की। इस पर विधायक वीर विक्रम सिंह ने ग्रामीण से कहा कि तुमने हमें वोट नहीं दिया, इसलिए तुम्हें लाइट भी नहीं मिल सकती। विधायक वीर विक्रम सिंह ने ग्रामीण से कहा कि तुम्हारे गांव में हमें वोट नहीं मिले हैं, इसलिए मुझसे काम की भी अपेक्षा न रखो। विधायक ने ग्रामीण से कहा कि तुम अपने लड़के के सिर पर हाथ रख कर कसम खा लो कि तुमने हमें वोट दिया तो मैं अभी तुम्हारे यहां लाइट लगवा दूंगा। इस पर ग्रामीण कहना था कि वह बस गुहार लगा रहा है।
Comments
Leave Comments