टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने के बहाने उससे रेप किया। मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उसने कोई शिकायत की तो वह उसके वीडियोज और तस्वीरें लीक कर देंगे। फिलहाल इस मामले में भूषण कुमार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक महिला ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस होने का दावा कर रही महिला ने ट्वीट में कहा था कि क्योंकि उसने बॉस के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था इसलिए उसे फिल्म से हटा दिया गया था। उस वक्त भूषण कुमार ने इन आरोपों से इनकार किया था और कहा था कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
Comments
Leave Comments