अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति भवन के पास तीन रॉकेट दागे गए। विदेशी ताकतों के वापस लौटने के बाद से तालिबान लगातार अफगानिस्तान में प्रमुख शहरों पर कब्जा कर रहा है। ईद की नमाज के दौरान ये रॉकेट राष्ट्रपति भवन के पास आकर गिरे। काबुल के परवान-से क्षेत्र से तीन मिसाइलों का दागा गया। ये रॉकेट बाग-ए-अली मरदा , चमन-ए-हुजुरी और पुलिस डिस्ट्रिक्ट इलाकों में जाकर गिरी हैं।
इस हमले में कितना नुकसान हुआ इस बात की जानकारी नहीं है। लेकिन यह धमाका राष्ट्रपति भवन के पास तब हुआ जब लोग ईद की नमाज अदा कर रहे थे।
Comments
Leave Comments