logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

IND vs SL: पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव को टेस्ट सीरीज के लिए भेजा जा सकता है इंग्लैंड: सूत्र

भारत की क्रिकेट टीम एक ही समय पर दो अलग-अलग देशों में खेल रही है। एक टीम विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ एक टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है। श्रीलंका में तो भारत ने वनडे सीरीज जीत ली है और अब उनकी निगाहें टी-20 सीरीज जीत पर है। लेकिन इंग्लैड से भारत के लिए खबर अच्छी नहीं आ रही है। पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ा। अब भारत को एक साथ दोहरा झटका लगा है। नेट गेंदबाज के रूप में गए तेज गेंदबाज आवेश खान और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ हो वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव को सीरीज से बाहर हुए खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा सकता है।

 

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के अनुसार पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव को इंग्लैंड भेजा जा सकता है। चूंकि आवेश खान नेट गेंदबाज के रूप में गए थे, इसलिए उनके बदले किसी खिलाड़ी को नहीं भेजा जाएगा। आवेश और सुंदर दोनों ही ऊंगली की चोट से जुझ रहे हैं। गिल के चोटिल होने के बाद इंडियन टीम मैनेजमेंट ने एक खिलाड़ी की मांग की थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया था। अब तीन खिलाड़ियों को भेजे जाने की खबर आ रही है। जयंत यादव को सुंदर की जगह, पृथ्वी को गिल की जगह तो वहीं सूर्यकुमार यादव अजिंक्य रहाणे की जगह भेजा गया है। रहाणे हैमस्ट्रिंग इंजरी से जुझ रहे हैं, इसी वजह से उन्होंने काउंटी XI के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेला था।

 

सूर्यकुमार और पृथ्वी इस समय श्रीलंका में सीमित ओवर की सीरीज खेल रहे हैं। ये दोनों श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा रहे हैं। अभी भारत को श्रीलंका में तीन टी-20 मैचों के सीरीज खेलनी है। अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए कब रवाना होंगे। लेकिन सूत्रों की मानें तो टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें इंग्लैंड भेजा जाएगा। जयंत यादव अभी भारत में हैं और वे शॉ और सूर्यकुमार को कब जॉइन करते हैं, इसपर अभी स्थिति साफ नहीं है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments