टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिसकी वजह से भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच को स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं और अगर उनका टेस्ट निगेटिव आता है तो बुधवार को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। हालांकि अभी इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था और इसकी वजह से उसके पास 1-0 की बढ़त हासिल है। क्रुणाल को कोरोना होने के बाद अब इस बात को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गई है कि क्या दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे या अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे। क्रुणाल ने पहले टी-20 में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे।
Comments
Leave Comments