टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहले दिन ही सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पूरे देश पर छा गई हैं। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया और इसके साथ ही भारत की ओर से इंडिविजुअल सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के बाद दूसरी खिलाड़ी बनकर इतिहास रच डाला। मीराबाई चानू ने करोड़ों हिन्दुस्तानियों को सिर गर्व से ऊंचा भी किया और साथ ही आने वाली जनरेशन के लिए एक मिसाल भी बन गई हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है, जिसमें एक बच्ची मीराबाई चानू के मेडल जीतने के ऐतिहासिक पल की नकल करती नजर आ रही है। इस वीडियो को उनके साथी वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर मीराबाई चानू खुद भी बहुत खुश हो गईं और कहा कि उन्हें यह वीडियो बहुत पसंद आया है।
सतीश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जूनियर मीराबाई चानू, इसको कहते हैं इंस्पिरेशन।'
26 वर्षीय मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। इस वीडियो में बच्ची मीराबाई चानू की तरह हाथ में पाउडर लगाती है और फिर वेट उठाती है। पीछे टीवी में मीराबाई चानू के मेडल जीतने का ऐतिहासिक वीडियो चलता हुआ नजर आ रहा है। मीराबाई चानू टोक्यो से भारत 26 जुलाई को लौटीं, जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर 'भारत माता की जय' के नारे लगे।
Comments
Leave Comments