logo

  • 21
    10:33 pm
  • 10:33 pm
logo Media 24X7 News
news-details
तकनीकी

Xiaomi का जबर्दस्त ऑफर, 13 हजार रुपये सस्ते में खरीदें Mi 11X Pro 5G

अगर आप अपने लिए प्रीमियम कैटिगरी का 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Xiaomi आपके लिए एक जबर्दस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन Mi 11X Pro पर लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 13 हजार रुपये की छूट दे रही है। छूट के बाद 47,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को आप 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

ऑफर के तहत फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट पर 8 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।वहीं, अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा होगा। इसके अलावा प्रीपेड ऑर्डर पर 2 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इन सब ऑफर्स के साथ फोन को आप 13 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, कंपनी इस धांसू स्मार्टफोन पर Mi Exchange के तहत 4 हजार रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। इन ऑफर के साथ आप फोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Mi 11X Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 SoC ऑफर कर रही है। 

 

 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको 4520mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी 5G के अलावा ड्यूल बैंड वाई-फाई, वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NavIC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है।  

You can share this post!

Comments

Leave Comments