logo

  • 05
    03:56 am
  • 03:56 am
logo Media 24X7 News
news-details
धर्म-कर्म

राशिफल 28 जुलाई: आज इन राशि वालों की जीवनसाथी संग हो सकती है अनबन, ये लोग करें शिवजी की अराधना, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। शुक्र और मंगल सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक, शनि मकर, गुरु कुंभ और चंद्रमा मीन राशि में जा चुके हैं।

राशिफल-
मेष-
खर्च की अधिकता के कारण परेशान हो सकते हैं। मन व्‍यथित रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और व्‍यापार सही स्थिति में चल रहा है। तांबे का कोई भी पात्र दान करें।

 


मिथुन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी दिख रही है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार का साथ मिलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

तुला-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति द‍िख रही है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति काफी सुधार में है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-रुपए-पैसे का आगमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। मुलाकातें होंगी लेकिन अनबन की स्थिति भी बनेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

मीन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा लेकिन कोई खराब स्थिति नहीं दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार का साथ होगा। भगवान शिव की अराधना करें।

 

हर राशि का अपना स्वभाव होता है। राशि का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। हर व्यक्ति में गुण-दोष पाए जाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा महत्व देते हैं, जबकि कुछ लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी राशियों के बारे में जो अपने काम को लेकर सीरियस होते हैं और लाइफ में एक अलग मुकाम हासिल करते हैं।

1. मेष- मंगल ग्रह के प्रभाव से मेष राशि की लड़कियां निडर और साहसी होती हैं। इस राशि की लड़कियां अपने काम को लेकर बेहद समर्पित होती हैं। ये हर काम को मन लगाकर करती हैं। कहा जाता है कि मेष राशि की लड़कियां एक बार जो ठान लेती हैं, उसे पूरा करके ही दम लेती हैं। मंगल के प्रभाव से ये अपने करियर में सफल मुकाम हासिल करती हैं।

2. वृषभ- इस राशि की लड़कियां काफी प्रोफेशनल होती हैं। ये जिस काम को हाथ में लेती हैं, उसे पूरा करके ही मानती हैं। कार्यक्षेत्र में ये शानदार प्रदर्शन करती हैं। ये ईमानदारी और मेहनत से अपने करियर में सफल मुकाम हासिल करती हैं।

3. सिंह- सिंह राशि की लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं। ये मेहनत और ईमानदारी के दम पर अपने कार्यक्षेत्र में नाम कमाती हैं। ये सफलता पाने के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। ये अपनी पर्सनल लाइफ के आगे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को रखती हैं।

4. वृश्चिक- इस राशि की लड़कियां मेहनती, बुद्धिमान और तेज दिमाग वाली होती हैं। ये अपनी प्रोफेशनल लाइफ में किसी की दखलंदाजी पसंद नहीं करती हैं। इनका जीवन सुख-सुविधाओं से भरा होता है। ये करियर में सफलता पाने के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं।

 

राशिफल

आज का राशिफलमेष 

मेष

मन अशान्त हो सकता है। संयत रहें। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। चिकित्सीय खर्च बढ़ सकते हैं। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे रुष्टा के भाव रहेंगे। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। सन्तान को अभी स्वास्थ्‍य विकार रहेंगे। खर्चों की अधिकता रहेगी। (पं.राघवेन्द्र शर्मा)

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments