logo

  • 21
    10:53 pm
  • 10:53 pm
logo Media 24X7 News
news-details
एजुकेशन

RBSE 10th Result 2021 Live Updates : रिजल्ट का Direct Link, कुछ देर में यहां रोल नंबर डालकर डाउनलोड करें आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं की मार्कशीट

RBSE 10th Result 2021 Live Updates : राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं रिजल्ट कुछ देर में जारी होने वाला है। राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम ( Rajasthan Board Class 10 Result 2021 ) शाम 4 बजे घोषित करेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। इस साल 10वीं में 12.14 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं। माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48,843, प्रवेशिका में 8,355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3,823 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कोरोना के चलते इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं इसलिए छात्रों को मार्क्स बोर्ड द्वारा जारी मूल्यांकन नीति से दिए गए हैं।

 

RBSE 10th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें आरबीएसई 10वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट

03:30 PM - आरबीएसई 10वीं रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कुछ ही देर में रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। 

02:55 PM - राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी होने में करीब एक घंटे का समय बाकी रह गया है। विद्यार्थी अपने रोल नंबर निकाल लें। 

02:45 PM - राजस्थान बोर्ड आज 10वीं के साथ-साथ प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम भी जारी करने वाला है। 

02:10 PM - राजस्थान बोर्ड ने इस बार परीक्षा रद्द होने के बाद 10वीं का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट पॉलिसी पर किया है। कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं तीनों में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स दिये गये हैं।

 

 

01:35 PM - राजस्थान बोर्ड अजमेर ऑफिस में रिजल्ट जारी करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

12:50 PM - आरबीएसई 10वीं रिजल्ट के शत प्रतिशत रहने की उम्मीद

12वीं का रिजल्ट 99 प्रतिशत से अधिक रहा है। साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी रिकॉर्ड तोड़ रहेगा। शत प्रतिशत बच्चे पास होंगे।

12:15 PM - राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्र डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

आरबीएसई इस साल भी 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को डिजिलॉकर के माध्यम से उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएगा। डिजिलॉकर के जरिए राजस्थान बोर्ड 2014-2020 तक के मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा रहा है। बोर्ड की ओर से डिजिलॉकर का लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी शेयर किया है। जिसमें क्लिक कर छात्र आसानी से अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

12:08 PM - मोबाइल पर आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप चाहते हैं कि 10वीं रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट भी आए तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।

 

RBSE 10th Result 2021 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
www.livehindustan.com/career/results पर जाएं। 
- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें। 
- राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

 

11:32 AM - शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 12वीं के नतीजों की घोषणा की थी। जबकि आज राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली द्वारा नतीजों की घोषणा की जाएगी।

11:00 AM -  राजस्थान बोर्ड रच रहा इतिहास

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिनों पहले पहली बार 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया था। अब इसी सप्ताह 10वीं का रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब एक सप्ताह में बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है। 

10:16 AM -  12वीं की तरह 10वीं में भी विशेष फॉर्मूले के तहत विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों के 8वीं व 9वीं के अंक काम आएंगे। बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा कराए 10वीं का परिणाम जारी किया जा रहा है।

09:45 AM - इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो सकीं। जहां प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं हो सके थे, वहां गृह विभाग की अनुमति से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कराए गए। 

09:43 AM - जानें कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल (2020) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 81.04 फीसदी और लड़के 78.99 फीसदी पास हुए थे। झुंझुनू जिले का रिजल्ट (75.76 फीसदी) सबसे अच्छा रहा था। दूसरे स्थान पर नागौर (74.06 फीसदी) रहा था। तीसरे स्थान पर जालौर (73.68 फीसदी) रहा था। सबसे फिसड्डी सिरोही जिला (5.41 फीसदी) रहा था।

09:21 AM - प्राइवेट छात्रों को देनी होगी परीक्षा

प्राइवेट विधार्थी या ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने श्रेणी सुधार के लिए आवेदन किया है उन्हे बोर्ड द्वारा जब भी परीक्षा का आयोजन होगा तब अवसर दिया जाएगा।  

09:20 AM - पिछले साल भी राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। 

09:05 AM -  इस बार भी न मेरिट और न टॉपर

राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं रिजल्ट में इस बार भी न तो मेरिट लिस्ट जारी होगी और न ही टॉपरों के नामों की घोषणा होगी। दरअसल कुछेक साल पहले राजस्थान बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था। बताया जाता है कि स्क्रूटिनी व इंम्प्रूवमेंट परीक्षा के बाद कुछ छात्रों को नंबर बढ़ जाते हैं। ऐसे में बाद में टॉपरों की सूची बदलने की संभावना रहती है। इसलिए नतीजों के ऐलान के समय मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है। इसके अलावा इस बार परीक्षाएं भी नहीं हुईं। रिजल्ट एक इंटरनल असेसमेंट और पिछले कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर बने फॉर्मूले से जारी किया जा रहा है। सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्डों ने भी इस वर्ष टॉपरों का ऐलान न करने का फैसला किया है। ऐसी स्थिति में राजस्थान बोर्ड भी मेरिट व टॉपरों की ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं करेगा। 

08:38 AM -  इस वर्ष कोरोना के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और विद्यार्थियों को प्रमोट करने का ऐलान किया था। उम्मीद की जा रही है कि सभी रेगुलर विद्यार्थी पास होंगे।

08:37 AM - Rajasthan board 10th Result 2021: आधिकारिक वेबसाइट पर यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- rajresults.nic.in पर जाएं। 
- Secondary 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें। 

08:20 AM - समझें 10वीं का रिजल्ट फॉर्मूला 
कक्षा 10वीं के मार्क्स का निर्धारण 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं कक्षा (इंटर असेसमेंट) में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को 45 प्रतिशत, 9वीं कक्षा के अंकों को 25 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन को 10 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। कक्षा 10वीं में मार्क्स का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया किया गया है। समिति ने वर्तमान सत्र में स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थी की भागीदारी व प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए हैं। सत्रांक का अंकभार पहले के सालों की तरह 20 प्रतिशत है। ऐसे में स्कूल के पास 10वीं में 30 अंक (10 अंक प्रोजेक्ट से और 20 अंक सत्रांक के) देने का जिम्मा है।

07:55 AM - 24 जुलाई को जारी हो चुके हैं 12वीं के नतीजे
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 

07:30 AM - राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली आज आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज जारी करेंगे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments