कारगिल वॉर हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) का गाना'रातां लम्बियां' (Raataan Lambiyan) रिलीज हो गया है। गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara advani) के किरदारों के बीच क्यूट कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने दी आवाज
शेरशाह से 'रातां लम्बियां' नामक पहला ट्रैक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मुख्य जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नज़र आ रही हैं, जो क्रमशः विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की भूमिका निभा रहे हैं और दोनों के बीच गहरे प्यार को दिखाया गया है। 'रातां लम्बियां' का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है, जबकि जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने इसे अपनी आवाज दी है।
क्या है फिल्म की कास्ट
विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका के साथ शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है।
कब रिलीज होगी शेरशाह
अमेज़न ओरिजिनल मूवी 'शेरशाह' धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। फिल्म का प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 12 अगस्त 2021 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। फिल्म का ट्रेलर कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
Comments
Leave Comments