सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड बने। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाते हुए पहली बार 16 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स 53,480 अंक के स्तर के करीब भी पहुंचा है।
निफ्टी की बात करें तो 130 अंक की मजबूती के साथ 16 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। ये पहली बार है जब निफ्टी को सफलता मिली है। आपको बता दें कि 5 फरवरी 2021 को ये 15 हजार अंक के स्तर पर था, करीब 6 माह के भीतर ये मुकाम मिला है।
कारोबार में टाइटन, एशियन पेंट, सनफार्मा, पावरग्रिड, एचडीएफसी, टाइटन, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, टीसीएस के शेयर में तेजी रही। वहीं, एचसीएल, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।सोमवार को शेयर बाजार का हाल: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 363 अंक यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 52,950 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 122 अंक यानी 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 15,885 अंक पर पहुंच गया।
एक्सिस बैंक के बाद आरबीआई ने एक और बैंक पर लगाया भारी जुर्माना
सेंसेक्स के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाइटन का शेयर रहा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टीसीएस, मारुति और इन्फोसिस भी प्रमुख रूप से लाभ में रहें।
Comments
Leave Comments