logo

  • 21
    10:19 pm
  • 10:19 pm
logo Media 24X7 News
news-details
तकनीकी

₹10 हजार से सस्ते मिल रहे धांसू फोन, Amazon-Flipkart सेल का आखिरी दिन

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर जहां Great Freedom Festival सेल चल रही है, वहीं फ्लिपकार्ट ने भी Big Saving Days सेल चलाई हुई है। इन दोनों ही सेल का आज (9 अगस्त) आखिरी दिन है। सेल में स्मार्टफोन समेत ढेरों प्रोडक्ट्स को छूट पर खरीदा जा सकता है। अगर आप एक नया और सस्ता फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है। यहां हम आपको सेल में 10 हजार से कम में मिल रहे फोन्स के बारे में बता रहे हैं।

 

Redmi 9 Prime

अमेजन इंडिया पर इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 13MP+8MP+5MP+2MP का क्वाड रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 6.53 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया है, जो 2340x1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसके अलावा, 5020mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग मिलती है। 

 

 

फ्लिपकार्ट पर फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 450 का प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, और 5000 mAh की बैटरी मिलती है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में आता है। 

realme c11 2021

Realme Narzo 30A

फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

 

 

Tecno Spark 7T

टेक्नो का यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। अमेजन इंडिया पर फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन का खासियत है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें 6.52 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले और Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर मिलता है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

 

 

Oppo A12 

ओप्पो का यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 8,490 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments