महाराष्ट्र के नागपुर में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें एक 26 साल के आदमी ने अपने 35 साल के रूम मेट की छोटी-सी बहस होने पर जान लेली। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। आदमी ने रूम मेट की हत्या की उसकी लाश को ठिकाने लगाया और वापस आकर शांति से सो गया।
बता दें कि यह घटना नागपुर के डाभा इलाके में शनिवार रात हुई। इससे पहले राजू नंदेश्वर और आरोपी देवांश वाघोड़े के बीच बहस किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसी चक्कर में देवांश ने राजू की जान लेली।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने एक किराए के कमरे में रहते थे और एक गैरेज में कार मैकेनिक के रूप में काम करते थे।
पुलिस ने बताया देवांश ने राजू के सिर में किसी नुकीली चीज से वार किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिर उसने शव को फेंक दिया, कमरे की सफाई की और सो गया,
हालांकि, स्थानीय लोगों ने जल्द ही किराए के कमरे के पास खाली जगह पर शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। वाघोड़े पर अब भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Comments
Leave Comments