logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
धर्म-कर्म

Raksha Bandhan 2021:रक्षा बंधन पर यह रहेगी ग्रह नक्षत्रों की स्थिति, जानें राखी बांधते समय क्या मंत्र पढ़ें

भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी के अनुसार रक्षाबंधन के दिन ग्रह एवं नक्षत्रों का शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन घनिष्ठा नक्षत्र के साथ ही शोभन योग है। शोभन योग से शुभता में वृद्धि होगी। बताया कि इस दिन पूर्णिमा तिथि का मान शाम 5:31 बजे तक एवं धनिष्ठा नक्षत्र रात्रि 7:38 बजे तक है। चंद्रमा कुंभ राशि में होंगे। 

राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूरब दिशा में और बहन का पश्चिम दिशा में होना उत्तम माना जाता है। बहनें रोली, अक्षत का टीका अपने भाई को लगाएं, घी के दीपक से आरती उतारें, उसके बाद मिष्ठान खिलाकर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें।  ज्योतिषाचार्य चतुर्वेदी ने बताया कि राखी बांधते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए ताकि इसका शुभ परिणाम मिल सके। इस रक्षा सूत्र का वर्णन महाभारत में भी आता है। मंत्र : ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामभि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।नहीं रहेगी भद्रा, पूरे दिन बंधेगी राखी

कामेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्णिमा तिथि के पूर्वार्ध में भद्रा होती है। लेकिन इस वर्ष पहले दिन यानी 21 अगस्त के शाम 6:10 बजे से ही से पूर्णिमा लग रही है। इसके साथ ही भद्राकाल की शुरुआत भी हो जाएगी। भद्रा 22 अगस्त के सुबह 6:15 बजे तक रहेगी। सुबह 6:15 बजे से शाम 5:31 बजे के बीच कभी भी राखी बांधी जा सकती है।

 

 

साहित्याचार्य शरद चतुर्वेदी ने बताया कि श्रावण मासशुक्ल पक्ष पूर्णिमा से जुड़े तमाम तथ्य हैं। इंद्र देवता और इंद्राणी की प्रार्थना पर देवताओं के गुरु बृहस्पति ने इंद्र को रक्षा सूत्र बांधा था। धर्म के भाई राजा बलि को लक्ष्मी जी ने रक्षा सूत्र बांधा था।

You can share this post!

Comments

Leave Comments