रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 98 रुपये से लेकर 3,499 रुपये तक के रिचार्ज प्लान हैं। जियो के कुछ रिचार्ज प्लान बेहद खास हैं। हम, रिलायंस जियो के 2 रिचार्ज प्लान की तुलना कर रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि कैसे आप सिर्फ 1 रुपये ज्यादा खर्च करके 28 दिन की ज्यादा वैलिडिटी हासिल कर सकते हैं। साथ ही, आपको 56GB ज्यादा डेटा मिलेगा। जियो के यह प्लान 598 और 599 रुपये के हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के इन प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
जियो का 598 रुपये वाला प्लान, 56 दिन वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा
रिलायंस जियो के 598 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है। यानी, जियो के इस प्लान में टोटल 112GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। जियो के इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन फ्री है।
जियो का 599 रुपये वाला प्लान, 84 दिन वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा
रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में टोटल 168GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इस तरह यूजर्स को वैलिडिटी और डेटा का फायदा
598 रुपये वाले प्लान के मुकाबले सिर्फ 1 रुपये ज्यादा खर्च करके यानी 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 598 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी, 599 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की ज्यादा वैलिडिटी दी जाती है। अगर मिलने वाले डेटा की बात करें तो 599 रुपये वाले प्लान में 168GB डेटा दिया जाता है। जबकि 598 रुपये वाले प्लान में 112GB डेटा ही मिलता है। 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 56GB ज्यादा डेटा मिलता है। कुल मिलाकर, सिर्फ 1 रुपये ज्यादा खर्च करके आपको 28 दिन की ज्यादा वैलिडिटी और 56GB अधिक डेटा मिलता है। हालांकि, 598 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जबकि 599 रुपये वाले प्लान में यह सहूलियत नहीं मिलती है।
Comments
Leave Comments