अमिताभ बच्चन अपनी पुरानी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। उनकी फिल्म ‘काला पत्थर’ को 42 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपनी पहली नौकरी के बारे में बताया जब वे एक कोयले की खदान में काम करते थे।
अमिताभ बच्चन ने ‘काला पत्थर’ फिल्म की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- ‘42 साल काला पत्थर के... ओह... कुछ वक्त बीत गया... फिल्म के दौरान कई सारे अनुभव मैंने प्राप्त किए। जब मैं कलकता की कंपनी में कोल डिपार्टमेंट में काम करता था। फिल्म करने से पहले मेरी नौकरी थी। दरअसल धनबाद और आसनसोल की कोयला खदानों में काम किया।‘
बिग बी ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी।
1979 में रिलीज हुई ‘काला पत्थर’ में अमिताभ बच्चन ने भारतीय नौसेना के पूर्व कैप्टन का किरदार निभाया, जो अतीत की यादों के चलते चैन से नहीं रह पाता। इसे भूलाने के लिए वह कोयला खदान में काम करता है। अमिताभ के अलावा फिल्म में शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, संजीव कुमार, राखी, परवीन बाबी, नीतू सिंह, प्रेम चोपड़ा सहित अन्य हैं। फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था।
Comments
Leave Comments