logo

  • 21
    10:06 pm
  • 10:06 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

हर दिन 95 रुपए की बचत से बन जाएंगे करोड़पति, समझें निवेश का ये तरीका

करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है। कम कमाई की स्थिति में ये सपना साकार कर पाना काफी मुश्किल होता है। अगर आप सही समय पर निवेश शुरू कर देते हैं तो कुछ साल बाद करोड़पति बन जाएंगे। आज हम आपको हर दिन 95 रुपए की बचत से करोड़पति बनने के तरीके के बारे में बताएंगे।

 

क्या है तरीका: मामूली बचत से करोड़पति बनने के लिए SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करना सही है। एसआईपी में अपना पैसा एकमुश्त जमा करने की जगह हर महीने में तय किस्त के आधार पर जमा कर सकते हैं। 

 

एक्सिस बैंक के SIP कैल्कुलेटर के मुताबिक अगर आप हर माह 2,861 रुपए का निवेश करते हैं तो 30 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपए की रकम मिल जाएगी। अगर हर दिन के हिसाब से देखें तो 95 रुपए की बचत जरूरी है। इस बचत के बाद आप मासिक आधार पर 2,861 रुपए की किस्त देकर तीन दशक बाद करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी तय की गई है। हालांकि, रिटर्न में बदलाव संभव है। निवेशक को ज्यादा या कम रिटर्न भी मिल सकता है। 

 

 

क्या है एसआईपी: बता दें कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान निवेश का एक अनुशासित तरीका है। इसमें आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं। आप अलग-अलग जीवन लक्ष्यों की योजना बनाकर खुद निवेश की राशि, निवेश की साल अवधि भी तय कर सकते हैं। आप समय-समय पर एसआईपी की रकम को घटा या बढ़ा सकते हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments