रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान सेंसेक्स 56,773.73 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। वहीं निफ्टी भी 17000 के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स में टाटा स्टील में 4.06 %, AXIS BANK में 4.05 % और भारतती एयरटेल में 3.89 % की बढ़त दिख रही है। वहीं, MARUTI में 2.88 % और बजाज फाइनेंस में 2.75 % की तेजी है। टाइटन, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व में भी 2 फीसद से ज्यादा उछाल दिख रहा है।
2:55 बजे: सेंसेक्स इस समय 649. अंकों की तेजी के साथ 56,773.73 और निफ्टी 197.00 अंकों की बढ़त के साथ 16,902.20 पर है। सेंसेक्स आज 56,820.65 अंक के नए शिखर को छूकर लौटा है। वहीं निफ्टी आज अब तक के सर्वोच्च शिखर 16,916.60 पर पहुंचा था
11:20 बजे: सेंसेक्स इस समय 571 अंकों की तेजी के साथ 56,696और निफ्टी 168 अंकों की बढ़त के साथ 16,873 पर है। इससे पहले सेंसेक्स 56734.29 अंक के नए शिखर को छूकर लौटा है। वहीं निफ्टी आज अब तक के सर्वोच्च शिखर 16,881.35 पर पहुंचा था।
10:25 बजे: घरेलू इंडेक्स अब एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स इस समय 533 अंकों की तेजी के साथ 56,658और निफ्टी 160 अंकों की बढ़त के साथ 16,865 पर है। इससे कुछ देर पहले सेंसेक्स 56677 अंक के नए शिखर को छूकर लौटा है।
9:15 बजे: शेयर बाजार ने एक बार फिर आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 56329 के नए शिखर पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 56527 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 376 अंकों के फायदे के साथ 56501 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 112 अंकों की तेजी के साथ 16,817 के स्तर पर था।
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक कारकों के साथ ही घरेलू कारक भी बाजार की चाल तय कर रहे हैं, जिससे शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा है। केरल को छोड़कर पूरे देश में कोरोना के नये मामलों में लगभग स्थिरता आ गयी, जिससे आर्थिक गतिविधियों के तेजी से पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही इस वर्ष मॉनसून के लगभग सामान्य रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ने की संभावना बनी है, जिससे उपभोक्ता वस्तुओं की मांग आ सकती है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध, ब्रोकिंग और वितरण प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, घरेलू मोर्चे पर तिमाही नतीजों का सीजन समाप्त हो चुका है। अब टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में आर्थिक पुनरुद्धार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। हालांकि, पिछले 18 माह के दौरान बाजार के प्रदर्शन की वजह से मूल्यांकन के मोर्चे पर चिंता पैदा हुई है।
खेमका ने कहा कि दीर्घावधि के परिप्रेक्ष्य से बाजार का कुल रुख सकारात्मक है। अर्थव्यवस्था के खुलने, आर्थिक आंकड़ों में सुधार तथा टीकाकरण में तेजी से स्थिति सुधरी है। शेयर बाजारों की दिशा रुपये तथा ब्रेंट कच्चे तेल के रुख पर भी निर्भर करेगी। इसके अलावा बाजार जैक्सन होल आर्थिक सम्मेलन के नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक अभी ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर से बढ़ाने नहीं जा रहा है। इसके बाद शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक जैक्सन होल आर्थिक सम्मेलन में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख के संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Comments
Leave Comments