logo

  • 21
    10:07 pm
  • 10:07 pm
logo Media 24X7 News
news-details
तकनीकी

महंगे हो सकते हैं Airtel के प्लान, जल्द करा लें सालभर वाले ये रिचार्ज

भारती एयरटेल के प्लान जल्द ही महंगे हो सकते हैं। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इस बात के संकेत दिए हैं। मित्तल ने कहा कि "टैरिफ को बढ़ाने का समय आ गया है और एयरटेल ऐसा करने से नहीं कतराएगी। उन्होंने कहा कि यह साफ नहीं है कि कंपनी टैरिफ कब बढ़ाएगी, यह बाजार पर निर्भर करेगा। उनके बयान से साफ हो जाता है कि एयरटेल के प्लान की कीमत में कभी भी बढ़ोतरी हो सकती है। अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप कंपनी का सालभर वाला रिचार्ज अभी से करा लें। यहां हम आपके Airtel के 1 साल वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 

 

 

Airtel का 1498 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल का यह सबसे सस्ता एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान है। प्लान में ग्राहकों को 365 दिन के लिए डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगा। इसमें कुल 24 जीबी डेटा मिलता है, जिसमें कोई डेली लिमिट नहीं है। यानी इस डेटा का इस्तेमाल सालभर में कभी भी कर सकते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा,  यूजर्स को अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

Airtel का 2498 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल का यह सालाना प्लान उन लोगों के लिए है जिन्हें थोड़े ज्यादा डेटा की जरूरत है। प्लान में 365 दिन के लिए रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी कुल डेटा 730 जीबी डेटा हो जाएगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

 

Airtel का 2698 रुपये का प्रीपेड प्लान
यह कंपनी का 1 साल की वैलिडिटी वाला तीसरा प्रीपेड प्लान है। प्लान की खासियत है कि इसमें Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इसकी बाकी सुविधाएं 2498 रुपये वाले प्लान जैसी ही हैं। इसमें भी रोज 2 जीबी डेटा के साथ, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलता है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments