बिग बॉस ओटीटी’ में लड़ाई-झगड़ा, प्यार, दोस्ती सहित कई इमोशंस दिखे हैं। शो तीन हफ्ते तक और चलेगा। अभी नौ कंटेस्टेंट बाकी बचे हैं। अब मेकर्स नए ट्विस्ट की तैयारी में हैं जिससे शो में और भी मजेदार हो जाएगा। जी हां, इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक ‘नागिन’ फेम निया शर्मा हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में निया अपनी बोल्ड अदाओं से घर का पारा बढ़ाने वाली हैं। पिछले कुछ दिनों से निया के शो में हिस्सा लेने की चर्चा चल रही थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह व्हाइट टेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टाप पहने नजर आ रही हैं।
निया ने कैप्शन में लिखा- ‘आप सबसे कल मिलती हूं।‘ वीडियो में वह कहती हैं कि आजकल मेरी फेवरेट हॉबी है 24 घंटे बिग बॉस ओटीटी देखना, लेकिन क्या है कि अब गेम खेलने का टाइम आ गया है। घर में तूफान लाने का टाइम आ गया है क्योंकि मैं आ रही हं बिग बॉस ओटीटी के घर में मचाने तबाही।‘
निया के शो में जाने के बाद गेम और इंटरेस्टिंग हो जाएगा। देखना होगा कि किन कंटेस्टेंट के साथ उनका कनेक्शन बनता है।
Comments
Leave Comments