फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को लेकर चर्चा में है। शो टीआरपी रेटिंग में बढ़त बनाए हुए हैं। रोहित शेट्टी शो में कंटेस्टेंट पर भड़कते हुए नजर आते हैं तो कई बार वह उनका उत्साह बढ़ाते भी दिखते हैं। अब रोहित शेट्टी ने उन सेलिब्रिटीज पर गुस्सा निकाला है जो मंदिर के बाहर दान करने के दौरान फोटोग्राफर्स को बुलाते हैं। यही नहीं उन्होंने एयरपोर्ट और जिम लुक के ट्रेंड को लेकर भी तंज कसा।
सोशल मीडिया स्टार विद जेनिस नाम के शो में पहुंचे रोहित शेट्टी ने कहा कि “कौन करता है ऐसा? फोन करेंगे तभी मालूम पड़ेगा ना, फोटोग्राफर को कि ‘भाई मैं आज ये मंदिर के बाहर है।‘ कैसे मालूम पड़ेगा?“
सेलिब्रिटीज के एयरपोर्ट लुक पर रोहित शेट्टी आगे कहते हैं कि “एयरपोर्ट पर हम लोगों ने पूरी जिंदगी निकाल दी ट्रैक पैंट, कच्छा और चप्पल में, अब उसका खर्चा अलग हो गया है। वरना जब तक फोटोग्राफर वहां नहीं पहुंचे थे, कि लोग बोलते नहीं थे कि ‘मैं उतर रहा हूं प्लेन से’ तब तक तो सब चड्ढी और बनियान में ही जा रहे थे... जिम लुक भी नया चला है... और कितना पागल होंगे लोग, मेरे को नहीं पता, मैं नॉर्मल है।‘
रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। यह पिछले साल मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 की वजह से यह टल गई है।
इसके अलावा रोहित शेट्टी के पास ‘सर्कस’ है। फिल्म में रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा हैं।
Comments
Leave Comments