शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद टेस्ट सीरीज का क्या नतीजा रहा, इसको लेकर फिलहाल कुछ भी तय नहीं है। यह लगातार दूसरी सीरीज है, जब भारतीय टीम में कोरोना की एंट्री की वजह से सीरीज पर असर पड़ा है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर नहीं उतरने से मैच रद्द होने के बाद अब टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के उस बुक लॉन्चिंग इवेंट पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसमें कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। इस इवेंट में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं, ऐसे में इस बात पर सबकी निगाहें होंगी कि बोर्ड कोच और कप्तान की इस जोड़ी पर कोई एक्शन लेता है या नहीं।
इस इवेंट में विराट और उनके साथी खिलाड़ी मौजूद थे, जिसमें बाहरी मेहमान भी आए थे और ब्रिटेन में नियमों में रियायत के कारण किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था। पता चला है कि शास्त्री या कोहली ने टीम होटल में हुए उस इवेंट में भाग लेने के लिए बीसीसीआई से लिखित परमिशन नहीं ली थी। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि, 'अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह से परमिशन नहीं ली गई। शायद उन्हें लगा कि ब्रिटेन में स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों में ढील है तो परमिशन की जरूरत नहीं है।'
अब सवाल यह उठता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बोर्ड सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को भीड़ से दूर रहने के लिए कहा था, क्या उस पर अमल हुआ। अधिकारी ने कहा कि, 'ब्रिटेन में नियमों में छूट है, लेकिन इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए था। इन लोगों ने इवेंट में भाग लिया और संक्रमण के मामले आने पर डर गए।'
इस इवेंट के बाद शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल पॉजिटिव पाए गए थे। इन सभी को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। इवेंट के बाद जब कोचिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया तो रवि शास्त्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। उनको तुरंत आइसोलेट कर दिया गया। उनके साथ भरत अरुण, श्रीधर और नितिन पटेल को भी लंदन में आइसोलेट कर दिया गया।
Comments
Leave Comments