logo

  • 21
    10:30 pm
  • 10:30 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

ICC T20 World Cup IND vs PAK: हसन अली ने टीम इंडिया को दी चेतावनी- 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की तरह फिर हराएंगे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। हाल तो ऐसा है कि पाकिस्तान आज तक कभी भारत को वर्ल्ड कप या फिर टी20 वर्ल्ड कप में हरा नहीं पाया है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हुआ था, लेकिन बॉल आउट में भारत ने वह मैच अपने नाम कर लिया था। इस रिकॉर्ड के बावजूद पाकिस्तान के बॉलिंग ऑलराउंडर हसन अली ने टीम इंडिया को चेताया है और कहा कि हम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की तरह टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराएंगे। भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में हैं और दोनों टीमों के बीच मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

 

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पाकिस्तानी टीम 50 ओवर के मैचों में दो बार भारत से खेली, लेकिन उसे 2018 में दुबई में एशिया कप और 2019 में मैनचेस्टर में वनडे वर्ल्ड कप दोनों में हार का सामना करना पड़ा। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी खेमे की ओर से काफी बयानबाजी की जाती है। हसन ने बुधवार को कहा, 'जब हमने (2017 में) चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी, तो यह हमारे लिए काफी अच्छा समय था और हम टी20 वर्ल्ड कप में भी फिर से भारत को हराने की कोशिश करेंगे। हम अपना बेस्ट देंगे। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही दबाव भरा मुकाबला रहता है, क्योंकि दोनों देशों के फैन्स की काफी उम्मीदें लगी होती हैं।'

भारत vs पाकिस्तान मैच में इसलिए होता है बहुत ज्यादा दबाव

 

 

उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा सबसे ज्यादा देखा जाता है। हसन ने कहा, 'यहां तक कि सामान्य तौर पर जो लोग क्रिकेट मैच नहीं देखते, वे भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखते हैं, इसलिए खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा दबाव होता है लेकिन हम अपना बेस्ट करेंगे।' उन्हें यह भी लगता है कि यूएई में स्पिनरों का दबदबा रहेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तेज गेंदबाज वहां के सूखे हालात में अच्छा नहीं कर पाएंगे। हसन ने कहा, 'हम जानते हैं कि उन परिस्थितियों में किस तरह की गेंदबाजी की जाए लेकिन हां, आप देख सकते हो कि सभी टीमों ने काफी स्पिनर रखे हैं।'

 

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के दूसरे हाफ का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सभी टीमों को 6 दिलचस्प सुझाव दिए हैं। यूएई में खेले जाने  वाल आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। आकाश चोपड़ा का मानना है कि मीडियम पेसरों की जगह तेज गेंजबाजों को खिलाने की सलाह दी है। उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को सलाह दी है कि उन्हें हर्षल पटेल को खिलाने से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आरसीबी को हर्षल पटेल की जगह नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को खिलाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि टीमों को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्योंकि यहां चेज करना सफलता का मंत्र नहीं हो सकता है। आईपीएल 2020 में टीमों ने ऐसा सोचा था और ये विफल रहा था। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा,' 137-140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति वाले तेज गेंदबाजों के साथ खेलें, मध्यम तेज गेंदबाजों के साथ न जाएं। यूएई में 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति वाले तेज गेंदबाजों ने धीमी गति वाले गेंदबाजों से बेहतर औसत, इकॉनमी रेट और स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है।'

 

उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब है कि पिचें तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इसलिए मैं कहूंगा कि हर्षल पटेल को मत खिलाओ और इसके बजाय नवदीप और सिराज के साथ जाओ जिनके पास गति है। डीजे ब्रावो की जगह जोश हेजलवुड के साथ जाओ और प्रोपर तेज गेंदबाजों के साथ जाओ जो गेंद को स्विंग करते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में अभी पर्पल कैप हर्षल पटेल के पास है। उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले फेज में 7 मैचों में 17 विकेट लिए थे। उनका बेस्ट 27 रन देकर 5 विकेट था। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज आईपीएल 14 में एक मैच में पांच विकेट नहीं ले सका था। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments