सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 59550 अंक के स्तर पर है। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस मुकाम को हासिल किया है।
60 हजारी बनने के करीब: अगर यही तेजी आगे भी रही तो सोमवार को सेंसेक्स 60 हजार अंक के नए स्तर को टच कर सकता है। सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को 50 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार किया था। कहने का मतलब ये है कि सिर्फ 9 माह में सेंसेक्स में 10 हजार अंक की तेजी आई है। महज नौ माह में निवेशकों को 23 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है। इस अवधि में बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैपिटल में 35 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।
निफ्टी का क्या रहा हाल: वहीं, निफ्टी ने भी 17,740 अंक के नए उच्चतम स्तर को छु लिया है। निफ्टी के लिए अब 18 हजार अंक काफी करीब है। बीएसई इंडेक्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले और एचडीएफसी टॉप गेनर रहे। वहीं, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी में मुनाफावसूली देखने को मिली है। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के स्टॉक में भी करीब 4 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 963.4 अंक चढ़ा है। वहीं, शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को पहली बार 59,000 के पार बंद हुआ। बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,141.16 अंक पर रहा।
कारोबार के दौरान यह 481.09 अंक उछलकर 59,204.29 अंक की ऊंचाई तक चला गया था। रिकॉर्ड तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले तीन दिनों में 4,46,043.65 करोड़ रुपये उछलकर रिकार्ड 2,60,78,355.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Comments
Leave Comments