नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी के बाद से उनकी फैमिली प्लानिंग को लेकर चर्चा हो रही है। कई बार ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं। अब हाल ही में वह डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के मंच पर पहुंचीं जहां उनके साथ भाई टोनी कक्कड़ और सिंगर हनी सिंह थे। इस दौरान नेहा ने बच्चे को लेकर बात की।
शो में एक कंटेस्टेंट गुंजन ने ‘लुंगी डांस’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्म किया। गुंजन को डांस करते हुए देख नेहा ने कहा कि ‘रोहू और मैंने अभी सोचा नहीं है बेबी का लेकिन अगर कभी बेबी करे तो हम चाहेंगे कि गुंजन जैसी हो।‘ नेहा की ये बातें सुनकर गुंजन मुस्कुराने लगती हैं।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पिछले साल अक्टूबर में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। उन्होंने सेलिब्रेशन दिल्ली में किया था। सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की शादी के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे। दोनों ‘नेहू द व्याह’ गाने के दौरान रिलेशनशिप में आए थे। पहली मुलाकात गाने की शूटिंग के दौरान ही हुई थी।
शादी के दो महीने बाद ही उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें तब उठी थीं जब उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दिया। हालांकि जल्दी ही उन्होंने दूसरा पोस्ट करके यह बता दिया कि यह उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो के लिए है।
Comments
Leave Comments