किसान नेता राकेश टिकैट ने अपने ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से गुहार लगाई है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वो भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे को जरूर उठाएं.
नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से मुलाकात के बाद अब सबकी निगाहें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच आज होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं. आज भारतीय समय के मुताबिक व्हाइट हाउस (White House) में रात 8.30 बजे पीएम मोदी-बाइडेन की द्विपक्षीय मुलाकात होने जा रही है. इस मुलाकात से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उन्होंने जो बाइडेन से अपील की है कि वो पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में जारी किसान आंदोलन का मुद्दा उठाएं.
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, 'हम भारतीय किसान मोदी सरकार की ओर से लाए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. पिछले 11 महीनों में विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों की मौत हो चुकी है. हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए. कृपया पीएम मोदी से मिलते समय हमारी चिंता पर ध्यान दें.'
Comments
Leave Comments