नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अगुआई में 40 से ज्यादा किसान संगठनों का भारत बंद शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. किसानों के भारत बंद (Farmers Union Bharat Bandh) को करीब एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. बंद को देखते हुए दिल्ली, यूपी और हरियाणा में पुलिस अलर्ट पर हैं. किसानों के भारत बंद की हर अपडेट के लिए बने हमारे लाइव ब्लॉग (Farmers Union Bharat Bandh Live Update) के साथ बने रहिए
उत्तर रेलवे ने बताया, 'किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए 'भारत बंद' के तहक किसान रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडलों में रेल परिचालन प्रभावित है. दिल्ली संभाग में 20 से ज्यादा जगहों पर जाम लगा है. अंबाला और फिरोजपुर मंडल में करीब 25 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.'
किसान संगठनों के भारत बंद के बीच दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर यातायात सामन्य हो गया है और चिल्ला बॉर्डर पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है. नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर बताया, 'DND पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है। डीसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं.'
Comments
Leave Comments