logo

  • 21
    10:28 pm
  • 10:28 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राजनीति

Punjab Political Crisis Live: इस्तीफे के बाद सिद्धू का पहला बयान आया सामने, वीडियो जारी कर कही ये बात

Punjab Political Crisis Live Updates: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब सरकार के कुछ मंत्रियों और नेताओं ने भी अपना पद छोड़ दिया है. इसके बाद सिद्धू को मनाने के की कोशिश शुरू हो गई है.

इस्तीफे के बाद सिद्धू का पहला बयान

पंजाब में जारी घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने वीडियो संदेश जारी किया है और कहा है कि हक-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा, मैं नैतिकता के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा.'

सीएम चन्नी को मिली सिद्धू को मनाने की जिम्मेदारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की जिम्मेदारी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दी है. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सीएम चन्नी इस मुद्दे पर सहयोगियों से बात करेंगे. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू पर पूरा भरोसा है और वो बातचीत से विवाद को सुलझा लेंगे. (इनपुट- अमित भारद्वाज)

You can share this post!

Comments

Leave Comments