शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। रितेश देशमुख से उनकी अच्छी दोस्ती है। रीसेंटली एक इंटरव्यू के दौरान रितेश ने बताया कि एक बार रात 11 बजे शाहरुख खान ने उनको फोन करके बोला था कि वह उनसे शादी कर सकते हैं। ऐसा तब हुआ था जब रितेश ने उनके एक धांसू गिफ्ट भेजा था।
रितेश देशमुख ने शाहरुख खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है। उन्होंने एक बार शाहरुख खान को आईफोन गिफ्ट किया था। फोन उस वक्त लॉन्च ही हुआ था। शाहरुख खान फोन पाकर काफी खुश हुए थे। रितेश ने Mashable India को बताया, मैं मुंबई के उन पहले लोगों में से रहा होऊंगा जिनके पास उस वक्त दो आईफोन थे। क्योंकि उस वक्त कोई अमेरिका सा आ रहा था, वह मेरे लिए ले आया था। जिस दिन फोन लॉन्च हुआ उस दिन मेरे हाथ में था। रितेश बोले शाहरुख खान टेक्नॉलजी लवर हैं। उन्हें लगा कि वह खुश हो जाएंगे तो एक फोन शाहरुख को भेज दिया।
रितेश बताते हैं, शाहरुख फोन पाकर बहुत खुश थे और इसकी बहुत तारीफ की। मुझे रात में 11 बजे फोन करके बोले, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं। रितेश देशमुख क्वॉलिफाइड आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने बताया कि शाहरुख का रेड चिली एंटरटेनमेंट ऑफिस भी डिजाइन किया है।
रितेश इस बारे में बताते हैं, मैं शाहरुख खान का जबरदस्त फैन हूं और इससे बड़ा मौका मेरे लिए क्या हो सकता था। रितेश ने शाहरुख से कहा, मैं बेटर आर्किटेक्ट लाऊंगा। उनके साथ मिलकर काम करूंगा और वैसा ऑफिस तैयार करके दूंगा, जैसा आप चाहते हैं। इस पर शाहरुख बोले, बेटर आर्किटेक्ट्स मैं भी ले कर आ सकता हूं पर मैं चाहता हूं कि तू डिजाइन करे। मैं तुझे पसंद करता हूं।
Comments
Leave Comments