भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत ने अपने मुख्य मुकाबलों से पूर्व पहले वार्म-अप मैच में सोमवार को इंग्लैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने जोर देकर कहा कि टॉस या टीम चयन के संबंध में उनकी कोई खास रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा वो पिच की परिस्थितियों के अनुसार ही लिया जाएगा। शास्त्री का मानना है कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीज़न का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं है और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एकसाथ माहौल में ढलने की जरूरत है। कोच ने कहा कि प्रैक्टिस मैचों से भारत को लय हासिल करने में मदद मिलेगी।
टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में शास्त्री का यह अंतिम टूर्नामेंट है और टी-20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद वह अपने पद से हट जाएंगे। उनके जाने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम का अगला हेड कोच बनाया जा सकता है। शास्त्री ने आधिकारिक प्रसारक 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, खिलाड़ी पिछले दो महीने से आईपीएल खेल रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें ज्यादा तैयारी की जरूरत है। उन्हें केवल माहौल में एक साथ ढलना होगा। उन्हें सिर्फ लय में लौटना होगा और ऊर्जा हासिल करनी होगी। इस खेल में हर कोई बल्लेबाजी कर सकता है और हर कोई गेंदबाजी कर सकता है। इसलिए इससे हमें यह अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी कि कौन कैसे कर रहा है।'
शास्त्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रैक्टिस मैचों के दौरान मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की लय का अंदाजा लगाना है। उन्होंने कहा, ' हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि ओस कितनी है और उस हिसाब से पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज का फैसला करेंगे। इससे हमें अतिरिक्त स्पिनर या तेज गेंदबाज को अंतिम एकादश में रखने का फैसला करने में भी मदद मिलेगी।'
Comments
Leave Comments