logo

  • 21
    10:47 pm
  • 10:47 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

शेयर बाजार ने रचा एक और इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 62000 व निफ्टी 18600 के पार, IRCTC के शेयर में तगड़ी तेजी बरकरार

Share Market Live:  शेयर बाजार ने आज एक और इतिहास रचते हुए एक नई ऊंचाई पर खुला।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 390.89 अंकों की उछाल के साथ 62,156.48के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड 18,602.35 के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.17 अंकों के फायदे के साथ 62,054.76 के स्तर पर था, जबकि 80.55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 18,557.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

आईआरसीटीसी के शेयर में तगड़ी तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। पिछले 5 सत्रों में यह करीब 30 फीसद चढ़कर 6284 रुपये पर पहुंच गया है। एनएसई पर आज 6140.30 रुपये पर खुला और साढ़े नौ बजे तक 6334 के स्तर को भी टच कर गया।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में एलएंडटी, विप्रो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर  थे। अगर टॉप लूजर की बात करें तो आईटीसी, एस्कार्ट्स मोटर्स, अल्ट्राटेक, आईओसी और टाइट जैसे स्टॉक्स थे।

सोमवार का हाल:सात कारोबारी सत्रों में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

 शेयर बाजार में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स  459.64 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 61,963.07 अंक तक चला गया। पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,575.86 अंक यानी 4.35 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बाजार में इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण केवल सात कारोबारी सत्रों में 12,49,059.88 करोड़ रुपये बढ़कर रिकार्ड 2,74,69,606.93 करोड़ रुपये पहुंच गया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments