शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में अब मंगलवार 26 अक्टूबर को होगी। कोर्ट ने एनसीबी को सोमवार तक जवाब फाइल करने का वक्त दिया है। आर्यन की अर्जी NDPS कोर्ट में 20 अक्टूबर को खारिज कर दी गई थी। इसके बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे। अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख दी है। आर्यन अभी आर्थर रोड जेल में हैं। आज सुबह उनके पिता शाहरुख खान उनसे मिलने जेल पहुंचे। गिरफ्तारी के बाद आर्यन की शाहरुख से पहली मुलाकात थी। आर्यन के वकील उन्हें जेल से बाहर कराने के लिए जी-जान से लगे हैं वहीं अब सुनवाई की तारीख फिर से बढ़ गई। नवंबर के पहले वीक में दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। अगर बेल और टली तो आर्यन को दिवाली जेल में बितानी पड़ सकती है। उनका दशहरा पहले ही जेल में गुजरा है।
एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस निति साम्ब्रे की सिंगल बेंच के सामने अर्जी लेकर पहुंचे थे। बेंच ने सुनवाई के लिए मंगलवार का समय दिया है और कहा है कि एनसीबी सोमवार तक अपने जवाब फाइल कर सकती है।
एनसीबी की तरफ से अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बेंच को सूचना दी है कि एनसीबी को अर्जी की कॉपी नहीं मिली। इस पर सतीश मानशिंदे ने बताया कि कॉपी इलेक्ट्रॉनिकली दे दी गई है। जस्टिस साम्ब्रे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिए मना कर दिया और कहा कि मंगलवार को फिजिकल मोड में सुनवाई हो सकती है। वहीं आर्यन के साथ आरोपी मुनमुन धमेचा की बेल पर सुनवाई भी मंगलवार को होगी।
कॉर्डेलिया शिप पर 2 अक्टूबर को रेड के बाद आर्यन खान के 3 अक्टूबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। आर्यन खान से आज जेल में मुलाकात करने उनके पिता शाहरुख खान पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोविड की वजह से रिलेटिव्स को जेल में कैदियों से मिलने की इजाजत नहीं थी। परमिशन आज से ही हुई है और शाहरुख सुबह-सुबह आर्यन से मिलने पहुंच गए। आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख पहली बार पब्लिक में आए थे। अब तक आर्यन की सारी कोर्ट की सुनवाई में उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड रवि पहुंच रहे थे।
Comments
Leave Comments