logo

  • 21
    10:09 pm
  • 10:09 pm
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

पति समीर वानखेड़े के समर्थन में एक्ट्रेस क्रांति रेडकर का ट्वीट, कहा- 'जन्म से हिंदू, कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया'

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही कई नए पहलू सामने आ रहे हैं। एक ओर जहां एनसीबी (NCB) और एजेंसी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर कई आरोप लगे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अब इस पूरे मामले में समीर की पत्नी व एक्ट्रेस क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redkar Wankhede) की एंट्री हो गई है। क्रांति ने एक ट्वीट किया है, जिस में उन्होंने समीर संग अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

 

क्रांति रेडकर वानखेड़े का ट्वीट
समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं और मेरे पति समीर, दोनों जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं किया है। हम सभी धर्मों की इज्जत करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं और उन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी और साल 2016 में तलाक हो गया। हमारी शादी साल 2017 में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है।'

 

 

 

 

क्या है मामला
दरअसल सोमवार को एनसीपी (NCP) प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने एक जन्म प्रमाण पत्र शेयर करते हुए इसे समीर वानखेड़े का बताया था। तस्वीर में उनके पिता का नाम 'दाऊद के वानखेड़े' लिखा हुआ है। अपने ट्वीट के साथ नवाब ने कैप्शन में लिखा- 'समीर दाऊद वानखेड़े का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।' इसके साथ ही नवाब ने समीर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने परीक्षा और नौकरी में आरक्षण पाने के लिए एक दलित के रूप में अपनी पहचान बताई थी। 

 

 

 

समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
इसके साथ ही समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं। ये आरोप क्रूज पर मौजूद होने का दावा करने वाले  मौजूद एक गवाह की तरफ से लगाए गए हैं। किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने ये आरोप लगाए और कहा कि शाहरुख के बेटे को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपये रिश्वत की बात उन्होंने सुनी थी। उनका कहना है कि आखिर में यह डील 18 करोड़ पर फाइनल हुई थी, जिसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने की बात हो रही थी। बता दें कि किरण गोसावी वही शख्स है, जिसकी आर्यन खान के साथ ली गई एक सेल्फी वायरल हुई थी। 

क्या है समीर का कहना
गौरतलब है कि इन सभी आरोपों पर समीर की ओर से भी प्रतिक्रिया आ चुकी है। समीर ने कहा था, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से एक जाने-माने राजनीतिक व्यक्ति द्वारा टारगेट किया गया। इसका एकमात्र मकसद जो मैं समझ सकता हूं, वह यह है कि उनके एक रिश्तेदार को एनडीपीएस मामले में कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था। उस समय से मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर लगातार व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे हैं।'

 

 

नवाब के आरोपों का जवाब
इसके साथ ही नवाब मलिक के आरोपों पर समीर ने कहा, 'मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे पिता ज्ञानदेव काचरूजी वानखेड़े 30 जून 2007 को राज्य आबकारी विभाग, पुणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी मां ज़ाहीदा, मुस्लिम थीं। मैं सच्ची भारतीय परंपरा में एक समग्र, बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मुझे अपनी विरासत पर गर्व है। इसके अलावा, मैंने 2006 में विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत एक नागरिक विवाह समारोह में डॉ शबाना कुरैशी से शादी की। हम दोनों ने वर्ष 2016 में विशेष विवाह अधिनियम के तहत सिविल कोर्ट के माध्यम से पारस्परिक रूप से तलाक ले लिया। बाद में वर्ष 2017 में, मैंने शियामती क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी की।'

You can share this post!

Comments

Leave Comments