एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन ऑफर शुरू किया है, जिसमें कंपनी इस ऑफर की सभी नियमों और शर्तों का पालन करने पर ग्राहकों 6,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ पाने के लिए यूजर्स को 249 रुपये या इससे ज्यादा के प्लान को लगातार 3 साल या 36 महीने तक रिचार्ज करते रहना होगा।
क्या है एयरटेल की नई चेतावनी?
एयरटेल चाहता है कि उपयोगकर्ता मौजूदा प्लान के खत्म होने के 24 घंटों के अन्दर यूजर्स एक और रिचार्ज के साथ रिचार्ज करते रहें। यदि यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं, तो इसे लगातार रिचार्ज नहीं माना जाएगा और 6,000 रुपये का कैशबैक नहीं दिया जाएगा।
कौन उठा सकता है इस ऑफर का फायदा
सबसे पहले, यह ऑफ़र केवल उन स्मार्टफ़ोन पर लागू है जो 8 अक्टूबर, 2021 या उसके बाद खरीदे गए हैं। खरीदा गया हैंडसेट केवल 4G Android डिवाइस होना चाहिए। नए 4जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के बाद यूजर्स के पास सिर्फ रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज करने के लिए 30 दिन का समय होगा। अगर यूजर्स इससे ज्यादा समय लेते हैं तो उन पर यह ऑफर लागू नहीं होगा। यूजर्स को कैशबैक दो स्टेप्स में दिया जाएगा। अगर यूजर्स ने लगातार 18 महीने तक किसी प्लान के साथ रिचार्ज किया है, तो यूजर के एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते में 2,000 रुपये जमा किए जाएंगे। इसके अलावा, 36 महीने पूरे होने पर, ग्राहक को उसके एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते में 4,000 रुपये की बची हुई राशि प्राप्त होगी। कैशबैक राशि को यूजर के अकाउंट में पहुंचने में 90 दिन तक का समय लगेगा। ध्यान दें कि सभी यूजर्स को कैशबैक ऑफ़र का विकल्प चुनने के लिए कंपनी की ओर से एक मेसेज भेजा जाएगा और उनके पास इसे एक्सेप्ट करने के लिए 15 दिन का समय होगा। जिन उपयोगकर्ताओं के पास पहले से एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता नहीं है, उन्हें एक बनाना होगा।
इन स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है ऑफर
यदि आप सोच रहे हैं कि भारती एयरटेल के कौन से स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है, तो नीचे दी गई लिस्ट देखें। एयरटेल अपने कैशबैक ऑफर के तहत Xiaomi, Vivo, Samsung, Oppo, Realme, Tecno, Nokia, Infinix, Itel, Lenovo, Lava और Motorola जैसे फोन्स को शामिल किया है।
Comments
Leave Comments