logo

  • 21
    10:48 pm
  • 10:48 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

भारत vs दक्षिण अफ्रीका सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट कहां खेला जाएगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहान्सबर्ग से हटाकर केपटाउन में कर दिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। जोहान्सबर्ग को 17 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के शुरुआती मैच और तीसरे टेस्ट (तीन से सात जनवरी) की मेजबानी करनी थी जबकि सेंचुरियन को 26 दिसंबर से 'बाक्सिंग डे' टेस्ट की मेजबानी करनी है। लेकिन सीएसए ने तीसरे टेस्ट के आयोजन स्थल को बदलने की घोषणा की। हालांकि सीएसए ने इस कदम का कारण नहीं बताया।

 

 

सीएसए ने ट्वीट किया, 'सीएसए ने कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है कि फ्रीडम सीरीज का तीसरा बेटवे टेस्ट जोहान्सबर्ग के इंपीरियल वांडरर्स से हटाकर केपटाउन के सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स में कराया जाएगा।' 

 

 

 

भारतीय टीम पिछले तीन वर्षों में ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसकी सरजमीं पर हराने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत को तीन वनडे और चार टी20 मैच भी खेलने हैं। दौरे का समापन 26 जनवरी को चौथे टी20 से होगा। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments