logo

  • 21
    10:14 pm
  • 10:14 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

धार्मिक आजादी पर भारत को रेड लिस्ट में डालो, अमेरिकी संस्था की सिफारिश पर सरकार का कड़ा रिएक्शन

धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार रैंकिंग जारी करने से एक महीने पहले अमेरिकी मानवाधिकार निकाय ने सिफारिश की है कि अमेरिकी विदेश विभाग को भारत सहित चार और देशों को अपनी रेड लिस्ट या विशेष चिंता वाले देशों (सीपीसी) पर रखना चाहिए। इस पर भारत की ओर से इस कड़ा एतराज जताया गया है। कहा गया है कि उसे भारत और उसके संविधान की उतनी समझ नहीं है। 

 

अमेरिकी मानवाधिकार निकाय ने अमेरिकी विदेश विभाग से सिफारिश की है कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार रैंकिंग में उसे भारत और रूस समेत पांच देशों को रेड लिस्ट में डालना चाहिए। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय (एमइए) ने कड़ा एतराज जताया है। एमइए ने अक्सर अंतररार्ष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) को सिफारिशें की हैं। मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने कहा है कि USCIRF निष्पक्ष है। जहां तक ​​भारत का संबंध है, उसे भारत और उसके संविधान की सीमित समझ है। हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री ने निकाय की सिफारिशों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पिछले साल, विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत को सीपीसी के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए USCIRF की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने उज्बेकिस्तान को रेड लिस्ट में डालने की यूएससीआईआरएफ की सिफारिश को भी स्वीकार नहीं किया था, क्योंकि देश को अमेरिकी विदेश नीति के हितों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत आर्थिक और सैन्य क्षेत्र में कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

 

 

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग की सीपीसी सूची में भारत के तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन और म्यांमार हैं। इसके अलावा उत्तर कोरिया, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और नाइजीरिया भी सीपीसी में आते हैं। यूएससीआईआरएफ चाहता है कि विदेश विभाग भारत, रूस, सीरिया और वियतनाम को भी इस सूची में शामिल करे।

धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर कई बार अमेरिकी राजदूतों ने भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर किया है। हालांकि दोनों पर अपने नागरिकों पर हिंसा का आरोप है। पिछले साल धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर सवाल पूछे जाने पर अमेरिकी राजदूत सीनेटर सैम ब्राउनबैक ने कहा था कि पाकिस्तान सीपीसी पर क्यों है और भारत क्यों नहीं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments