logo

  • 21
    10:49 pm
  • 10:49 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

IND vs NZ: केन विलियमसन नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, जानें कौन होगा कप्तान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल खेलने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज नहीं खेलेंगे और वह इस दौरे मपर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर फोकस करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है। उनकी गैर मौजूदगी में टी20 टीम की कमान सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को दी गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है, जबकि 25 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

 

जयपुर में न्यूजीलैंड का टेस्ट स्पेशलिस्ट ग्रुप पहले ही पहुंच चुका है और विलियमसन भी इसका हिस्सा होंगे। ऐसे में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। काइल जेमीसन, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप और मिचेल सैंटनर टी20 और टेस्ट दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

 

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड 

टॉड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्गुसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, एडम मिल्ने, डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी।

 

 

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट स्क्वॉड

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, काइल जेमीसन, टॉम लाथम, डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, विल समरविल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वैगनर, विल यंग।

भारत की बात करें तो टी20 टीम की कमान अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई है। विराट कोहली टी20 सीरीज और पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उनको आराम दिया गया है। रोहित टी20 इंटरनैशनल सीरीज में कप्तानी करेंगे, जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तान और चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान होंगे, जबकि दूसरे टेस्ट में विराट टेस्ट कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments