logo

  • 21
    10:32 pm
  • 10:32 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

करोड़पति बना देगा निवेश का 15×15×15 फाॅर्मूला, महज इतने सालों में बदल जाएगी किस्मत

म्युचुअल फंड्स SIP (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) रूल के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 15000 रुपये महीना 15 साल के लिए लगातार जमा करता है तो 1 करोड़ रुपये मैच्योरिटी के वक्त पा सकता है। अगर सालाना ब्याज दर 15 प्रतिशत के आसपास रहता है।

 

15 साल में कैसे बना सकते हैं दो करोड़ रुपये 

15 साल में ही आप इसी फाॅर्मूले के जरिए 2 करोड़ रुपये का फंड भी इक्टठा कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको हर साल 15% अपना निवेश बढ़ाना होगा। अगर ऐसा करते हैं तो आप 15 साल में 85,64,774 रुपये जमा करेंगे जिसपर आपको 15% ब्याज के हिसाब से 1,21,65,572 रुपये मिलेंगे। यानी ब्याज और निवेश मिलाकर आपका पूरा फंड 2,07,30,046 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

क्या है एक्सपर्ट की राय 

एसएजी इंफोटेक के एमडी अमित गुप्ता कहते हैं, 'म्युचुअल फंड SIP प्लान में 15×15×15 रूल बहुत प्रभावशाली है। यह नियम एक व्यक्ति को करोड़पति बना सकता है। अगर महीने के 15000 रुपये के निवेश पर 15% का सालाना ब्याज मिलता है तो 15 साल में एक करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे।' कुल 27,00,00 रुपये के 15% सालाना ब्याज के हिसाब से 74,52,946 रुपये इंटरेस्ट में मिलेंगे। यानी आपका कुल पैसा हो जाएगा 1,01,52,946 रुपये हो जाएगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments