logo

  • 05
    03:26 am
  • 03:26 am
logo Media 24X7 News
news-details
राज्य

Lucknow Kisan Mahapanchayat Live Updates: लखनऊ में महापंचायत के लिए उमड़ने लगी भीड़, कई किसान नेता नजर बंद, हाई अलर्ट

पीएम मोदी सरकार के कृषि कानूनों वापसी के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन मैदान में अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है। 40 किसान संगठनों की महापंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सहित कई अन्य प्रमुख किसान नेता शामिल होंगे। पंचायत को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं आसपास के जिलों से आने वाले किसान नेता नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें रोक दिया गया है। 

 

-संयुक्त किसान मोर्चा के किसान महापंचायत में किसानों की भीड़ जुटने लगी, मंच पर पहुंचे कई किसान नेता 

 

 

-लखनऊ के ईको गार्डन मैदान में पास बढ़ी हलचल। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात।

-750 किसान शहीद हुए उनके परिजनों को समुचित मुआवजा, उनकी स्मृति में एक राष्ट्रीय स्मारक बनाए जाने और आन्दोलन के दौरान किसानों व उनके नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमों की वापसी के मुद्दों पर भी केन्द्र सरकार से बात होनी है : राकेश टिकैत

-रायबरेली : किसान नेताओं को जिला प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। किसान नेता अपने पंद्रह सौ साथियों के साथ इसमें भाग लेने वाले थे। शहर के मलिकमऊ आइमा निवासी भाकियू जिलाध्यक्ष संतोष कुमार को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments