logo

  • 21
    10:48 pm
  • 10:48 pm
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

KBC 13: अमिताभ बच्चन के सामने क्यों रो पड़े फौलाद जैसे मजबूत जॉन अब्राहम?

कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार का इमोशनल टीजर रिलीज हुआ है। इसमें जॉन अब्राहम रोते नजर आ रहे हैं। शो पर जॉन दिव्या खोसला कुमार के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जॉन अब्राहम बिग बी के साथ काफी मस्ती करते दिखे। उन्होंने बिग बी के घर की विजिट भी याद की। वहीं प्रोमो के लास्ट में वह रोते और आंसू पोछते नजर आए। उनको देखकर अमिताभ बच्चन भी परेशान दिखे।


जॉन ने बिग बी के साथ किया धमाल


कौन बनेगा करोड़पति में शुक्रवार का एपिसोड स्पेशल होता है। इसमें सिलेब्रिटी गेस्ट आते हैं। आने वाले शानदार शुक्रवार में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे। चैनल ने इस एपीसोड का टीजर रिलीज किया है। इसमें जॉन कुछ ऐक्शन सीन करते दिख रहे हैं। इसके बाद वह फुटबॉल ट्रिक्स करते हैं। इसके बाद बिग बी भी बॉल को उंगली पर घुमाने की कोशिश करते हैं और कामयाब नहीं हो पाते।


जॉन ने याद किया बिग बी के घर का किस्सा


जॉन अपनी शर्ट उठाकर दर्शकों को दिखाते हैं। ऑडियंस उनको चीयर करती है तो अमिताभ बच्चन कहते हैं कि सिर्फ महिलाओं की आवाज सुनाई दी। जॉन एक पुरानी बात भी याद करते हैं जब वह अमिताभ बच्चन के घर गए थे। वह बताते हैं, धूम के बाद मैं आपके घर पे आया था मोटरसाइकल पे और आपने बोला, अभिषेक को एनकरेज मत करना। जब अभिषेक नीचे उतरकर आया तो आपने तुरंत ट्रैक बदल दिया, वाह क्या बाइक है। इसके बाद जॉन अब्राहम रोते दिखाई दिए। उन्हें देखकर दिव्या खोसला कुमार और अमिताभ बच्चन भी परेशान दिखे। हालांकि टीजर में खुलासा नहीं किया गया कि जॉन किस बात पर इमोशनल हो गए। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments