पूजा बेदी की बेटी और अभिनेत्री अलाया एफ ने 28 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अलाया 24 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर केक कटिंग का वीडियो भी शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में उनकी मां पूजा बेदी भी थीं। खास बात यह रही कि इस पार्टी में ऐश्वर्य ठाकरे पहुंचे। अलाया और ऐश्वर्य के बीच लंबे समय से डेटिंग की खबरें आती रही हैं हालांकि अलाया का कहना है कि वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
अलाया की बर्थडे पार्टी में ऐश्वर्य ठाकरे अपनी मां स्मिता ठाकरे के साथ पहुंचे थे। पूजा बेदी और स्मिता ठाकरे काफी समय से एक दूसरे को जानती हैं और फैमिली फ्रेंड की तरह हैं। याद दिला दें कि ऐश्वर्य ठाकरे शिवसेना के संस्थापनक बाला साहेब ठाकरे के पोते हैं।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अलाया के बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अलाया के बगल में पूजा बेदी हैं। उसके बाद उनके भाई उमर एफ हैं। उमर के बगल में ऐश्वर्य ठाकरे खड़े हैं।
पिछले साल ऐश्वर्य ठाकरे ने अपना जन्मदिन दुबई में सेलिब्रेट किया था। उस पार्टी में अलाया को भी देखा गया था। तस्वीरों में अलाया एंजॉय करती नजर आईं जिसके बाद से ही दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा था।
अलाया के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू किया था। फिल्म में वह सैफ अली खान और तब्बू की बेटी बनी थीं।
Comments
Leave Comments