मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हरा दिया है। 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम मैच के चौथे दिन मात्र 167 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारत ने यह सीरीज भी 1-0 से अपने नाम की है। कीवी टीम के लिए दूसरी पारी में डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकल्स ने कड़ा संघर्ष करते हुए 44 रन बनाए। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट झटके, जबकि एक विकेट अक्षर पटेल को मिला। इससे पहले अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
10.21 AM: भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को दूसरी पारी में मात्र 167 रन पर ऑलआउट कर दिया है और यह मैच 372 रन से अपने नाम किया है। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज भी 1-0 से अपने नाम की है।
10.11 AM: जयंत यादव अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने अब विलियम समरविल को आउट कर अपनी टीम को नौवीं सफलता दिलाई है।
09.54 AM: ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने रचिन रविंद्र को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है। उन्होंने 15 गेंदों पर 18 रन बनाए। भारत को अब जीत के लिए चार विकेट और चाहिए।
09.44 AM: न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय हेनरी 38 और रविंद्र 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
09.30 AM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड दूसरी पार में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन से आगे पारी बढ़ा रहा है। इस समय हेनरी निकल्स 36 और रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
Comments
Leave Comments