logo

  • 21
    10:38 pm
  • 10:38 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ऑटो

टाटा मोटर्स का ग्राहकों को झटका! गाड़ियों को लेकर किया यह ऐलान

मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में एक जनवरी से 2.5 प्रतिशत तक वृद्धि करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि जिंसों के दाम बढ़ने और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला सभी श्रेणियों पर लागू होगा। मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन, मध्यवर्ती एवं हल्के वाणिज्यिक वाहन, छोटे वाणिज्यिक वाहन और बसों के दाम भी बढ़ेंगे।

 

टाटा मोटर्स ने कहा, ''इस्पात, एल्युमिमियम और अन्य बहुमूल्य धातुओं के दामों में हुई वृद्धि के साथ दूसरे कच्चे माल की भी लागत बढ़ने से वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है।''कंपनी ने कहा कि इस लागत वृद्धि का एक बड़ा बोझ वह खुद उठा रही है लेकिन वाहनों की कीमतों में थोड़ी वृद्धि कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर भी डालना पड़ रहा है। इसके पहले मारुति सुजुकी, मर्सिडीज बेंज और ऑडी ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। 

 

टोयोटा किर्लोस्कर का कर्नाटक बैंक के साथ वित्तपोषण करार

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने देश भर में अपने वाहनों के वित्तपोषण के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वाहनों के खरीदारों को वित्तपोषण के लिए कर्नाटक बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक बैंक टीकेएम के वाहनों की खरीद के समय वित्तपोषण मुहैया कराने वाला तरजीही कर्जदाता बन जाएगा।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (रणनीतिक कारोबार) आर वेंकटकृष्णन ने कहा कि इस समझौते के बाद कंपनी के वाहनों के निजी एवं वाणिज्यिक खरीद के समय ग्राहकों को प्रतिस्पर्द्धी दरों पर वित्त मिल सकेगा। इससे ग्रामीण बाजार में भी कंपनी को अपनी मौजूदगी सुधारने में मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबलेश्वर एम एस ने कहा कि ग्राहकों को टोयोटा के वाहन खरीदते समय डिजिटल मंच पर कर्ज लेने में काफी सहूलियत मिलेगी। 

महंगा हो जाएगा मारुति कार खरीदना

मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है, 'पिछले एक साल में अलग-अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से कंपनी के व्हीकल्स की लागत पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसे में कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह कीमत बढ़ोतरी के जरिए इस अतिरिक्त लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डाले।' कंपनी ने अलग-अलग मॉडल्स के दाम में लगातार बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस साल मार्च, जुलाई और सितंबर में कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

हाल में इको के दाम में की थी 8000 रुपये की बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ने हाल में अपनी वैन इको (Eeco) के दाम 8,000 रुपये बढ़ाए हैं। इको में एयरबैग्स जोड़े जाने की वजह से यह बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने हाल में बताया था कि सेमीकंडक्टर के शॉर्टेज की वजह से दिसंबर में उसकी 2 मैन्युफैक्चरिंग लोकेशंस में प्रॉडक्शन, नॉर्मल कैपेसिटी का करीब 80-85 फीसदी रह सकता है। मारुति सुजुकी के शेयर गुरुवार दोपहर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 7,264.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

नवंबर में मारुति सुजुकी की सेल्स में तेज गिरावट

इस साल नवंबर में मारुति सुजुकी की टोटल सेल्स 1,39,184 यूनिट रही है। वहीं, पिछले साल नवंबर में यह 1,53,223 यूनिट थी। ग्लोबल चिप शॉर्टेज के कारण प्रॉडक्शन में गिरावट के बीच सेल्स में यह कमी आई है। नवंबर 2021 में मारुति सुजुकी की डोमेस्टिक सेल्स 1,13,017 यूनिट रही। वहीं, दूसरी OEM को की जाने वाली सेल्स 4,774 यूनिट्स की रही।

You can share this post!

Comments

Leave Comments