logo

  • 21
    10:24 pm
  • 10:24 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

ब्रिसबेन में इंग्लैंड को हराते ही WTC के प्वॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया की लंबी छलांग, भारत-पाकिस्तान को पछाड़ा

नए कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए ब्रिसबेन में 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी 297 रनों पर ही सिमट गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 20 रन चाहिए थे। टीम ने यह लक्ष्य एलेक्स कैरी का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने चार विकेट झटके। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है और वह सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने यहां भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को पछाड़ दिया है।

 

इस प्वॉइंट टेबल में श्रीलंका सबसे ऊपर है, क्योंकि उसका परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया का भी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स श्रीलंका के ही बराबर है, लेकिन उसके प्वॉइंट्स कम हैं। भारत के अब भी सबसे ज्यादा 42 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन वह चौथे नंबर पर है। भारत से नीचे वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके क्रमश: 12, 14 और 4 प्वॉइंट्स हैं।  

यहां देखें लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल- 

टीम PCT P PO W L D NR
श्रीलंका 100 24 0 2 0 0 0
ऑस्ट्रेलिया 100 12 0 1 0 0 0
पाकिस्तान 75 36 0 3 1 0 0
भारत 58.33 42 2 3 1 2 0
वेस्टइंडीज 25 12 0 1 3 0 -
इंग्लैंड 23.33 14 2 1 3 1 -
न्यूजीलैंड - 4 - - 1 1 -
बांग्लादेश - - - - - 2 -
द.अफ्रीका - - - - - - -

PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट

 

टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।

 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments