logo

  • 21
    10:24 pm
  • 10:24 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राजनीति

आओ मुझपर कॉमेडी करो...दिग्विजय सिंह ने कामरा और फारूकी को दिया न्योता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को भोपाल में आकर शो करने का न्योता दिया है। दोनों कॉमेडियन से दिग्विजय ने उनके ऊपर कॉमेडी करने को कहा है यानी कॉमेडी का विषय दिग्विजय सिंह होना चाहिए।

 

दिग्विजय ने ट्वीट क्या है, 'मैं कुणाल और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूं। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सबजेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए। आओ डरो मत! अपनी सुविधानुसार तारीख व समय दो। तुम्हारी सभी शर्ते मंजूर हैं।'

digvijay tweet

दरअसल, बीते दिनों मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा के कई कॉमेडी शो रद्द हो गए थे। दोनों ही स्टैंडअप कॉमेडियन पर भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगते हैं। फारूकी ने बीते महीने ही एक सोशल मीडिया पोस्ट कर कॉमेडी छोड़ने का ऐलान किया था। 

कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हो गया था। कामरा ने शो रद्द होने की जानकारी देते हुए तंज कसा था कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जैसा दिखता हूं। 
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments