logo

  • 21
    10:45 pm
  • 10:45 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

'खेल से बड़ा कोई भी नहीं', खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोहित शर्मा से टकराव पर विराट कोहली को दी चेतावनी?

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे टीम की कप्तानी को लेकर जारी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार अनबन की खबरें आ रही हैं। आलम यह है कि इस पर अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से विराट को चेतावनी दी और कहा, ''खेल से बड़ा कोई नहीं है। किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। यह उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वही इस पर जानकारी दें।''

 

वनडे कप्तानी छिनने के आज मीडिया से बात करेंगे विराट

रोहित के साथ अनबन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से हटने जैसे सवालों के जवाब देने के लिए खुद विराट मीडिया से बात करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर एक बजे शुरू होनी है।  विराट से जुडे़ इस मामले पर बीसीसीआई के सदस्य ने कहा था कि विराट के वनडे सीरीज से नाम वापस लेने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह से कमिटेड क्रिकेटर हैं और उनके वनडे सीरीज का हिस्सा होने में कोई शक नहीं है। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments