logo

  • 21
    10:48 pm
  • 10:48 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

Mahindra की इस SUV ने मचाया धमाल, इतनी बुकिंग कि डेढ़ साल से पहले नहीं मिलेगी गाड़ी की डिलीवरी

Mahindra XUV700 के अगस्त 2021 में लॉन्च होने के बाद से इसे भारत में खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कार के लिए Mahindra ने बुकिंग विंडो 7 अक्टूबर को खोली थी। पहले दिन एक घंटे के भीतर 25,000 यूनिट का ऑर्डर मिला था, और अगले दिन दो घंटे के भीतर 25,000 यूनिट बुक किए गए थे।

 

महिंद्रा भारतीय कार मैन्युफैक्चरर के लिए एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। Mahindra XUV700 को 11.99 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था, बाद की बुकिंग के लिए कीमतों को बढ़ाकर 12.49 लाख रुपए कर दिया गया था जबकि टॉप स्पेक मॉडल की कीमत 22.99 लाख रुपए है। अभी महिंद्रा को 75,000 से अधिक यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके है और ऑटोमोटिव सेक्टर में चिक की वैश्विक कमी को देखते हुए कंपनी को मांग को पूरा करने के लिए एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

हालांकि महिंद्रा की इस नई फ्लैगशिप एसयूवी की डिलीवरी शुरू हो गई है, वहीं कई लोग डिलिवरी ना मिल पाने के कारण शिकायत कर रहे हैं। SUV की डिमांड ऐसी है कि वेटिंग पीरियड 75 हफ्ते या 525 दिन यानी करीब 18 महीने तक पहुंच गया है। टॉप-ऑफ-द-लाइन XUV700 के लिए, आपको डिलीवरी के लिए 1.5 साल इंतजार करना होगा। एमएक्स वैरिएंट जो सस्ता वैरिएंट है उसकी 25-27 हफ्ते या लगभग 6 महीने में डिलिवरी मिलेगी। 

 

महिंद्रा ने XUV700 के पहले पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में की थी, जबकि पहले डीजल वेरिएंट की डिलीवरी नवंबर के आखिरी हफ्ते में की गई थी। ज्यादा बुकिंग और सेमी-कंडक्टर की कमी के कारण डिलीवरी में बहुत देरी हुई है। पहले दिन की गई बुकिंग के लिए डिलीवरी की डेट 2022 के छठे महीने में की जाएगी, जबकि कुछ डिलीवरी को जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments