logo

  • 21
    10:54 pm
  • 10:54 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राज्य

दिल्ली: 600 से ज्यादा लोग कर रहे थे पार्टी, अचानक पहुंचा फ्लाइंग स्कवाड, क्लब को किया सील

दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीएमए) ने क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न पर रोक लगा दी है। इसी बीच कोरोना नियमों का उल्लंघन करने की वजह से महरौली के एक मशहूर क्लब को सील कर दिया गया है। यहां गुरुवार रात को 600 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

 

डीडीएमए के प्रतिबंध के बावजूद क्लब में 600 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिला प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर किया और परिसर को सील कर दिया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डीडीएमए ने रेस्टोरेंट और बार में बैठने की क्षमता की 50 फीसदी सीमा तय की है।

जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, 'डीडीएमए के नवीनतम आदेशों के मद्देनजर बड़ी सभाओं पर प्रतिंबध है और रेस्टोरेंट एवं बार की कुल क्षमता 50 प्रतिशत की गई है। ऐसे में  दक्षिण जिले की एक फ्लाइंग स्क्वायड टीम महरौली के मशहूर क्लब में से एक में औचक निरीक्षण के लिए गई थी। जहां लगभग 600 लोग मिले। क्लब ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया था।'
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments