logo

  • 21
    10:46 pm
  • 10:46 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Omicron के खतरों के बीच 10 राज्यों में अपनी स्पेशल टीम भेजेगा केंद्र, जानें क्यों आई नौबत

देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार 10 राज्यों में अपनी स्पेशल टीम भेजेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की इसकी जानकारी देते हुए कहा,"10 चिन्हित राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें से कुछ राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, कुछ राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है।"

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में मल्टी-डिसिप्लिनरी केंद्रीय टीमों को तैनात किया जाएगा।

 

ओमिक्रॉन के खिलाफ जंग को कमजोर कर रहे ये 11 राज्य
देश में 89 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली और 61 फीसदी आबादी को दोनों खुराक लग चुकी हैं। लेकिन 11 राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से कम है। केद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में इन राज्यों का ब्यौरा जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ बैठक की गई है तथा उन्हें टीकाकरण की रफ्तार तेज करने को कहा गया है।

बता दें कि अत देश में 140 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 83.29 करोड़ पहली खुराक के रूप में तथा 57 करोड़ टीके दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए हैं। इन राज्यों में ओडिसा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, पांडिचेरी, उत्तर प्रदेश, मेघालय, झारखंड, मणिपुर, पंजाब तथा नगालैंड शामिल हैं।

 

देश में कोरोना के 7000 से अधिक नये मामले
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,189 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,79,815 हो गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को देश में 66 लाख 09 हजार 113 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 41 करोड़ 01 लाख 26 हजार 404 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 7286 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,23,263 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 484 घटकर 77032 रह गये हैं तथा 387 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,79,520 हो गया है। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments